[ad_1]
राज्य में जेलों की सुरक्षा को लेकर राज्य प्रशासन और जेल प्रशासन काफी गंभीर है। जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने जेलों की सुरक्षा को लेकर लगातार कई तरह के निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सभी जेल अधीक्षकों को पत्र लिख कर सुरक्षा ऑडिट करने का न
.
जेल आईजी ने सभी जेलों से सुरक्षा अंकेक्षण रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा करने को कहा है। साथ ही सभी जेलों में सशस्त्र आर्म्स बल के साथ स्टैंड-2 की कार्रवाई नियमित रूप से कराने, अकस्मात परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी स्टेक होल्डर जैसे जेल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, फायर बिग्रेड एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा, मॉक ड्रिल, अलार्म परेड की कार्रवाई करने को कहा है।
31 जेलों में बंद हैं 18 हजार कैदी
राज्य में खुला जेल समेत कुल 31 जेल हैं, जिनमें करीब 18 हजार कैदी हैं। जेल आईजी ने जेल अधीक्षकों को भेजे पत्र में सुरक्षा के लिए कई निर्देश भी दिए हैं। जेलों की सुरक्षा के लिए संबंधित पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल, उच्च कक्षपाल, कक्षपाल का वार्षिक लक्ष्याम्यास कराने को कहा है।
[ad_2]
Source link