[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर को ‘टेलीविजन क्वीन’ के नाम से पहचाना जाता है. आज 7 जून को वह अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट कर रही हैं. जब वह 19 साल की थी तो उन्होंने सीरियल हम पांच प्रोड्यूस किया था. इस सीरियल की पॉपुलैरिटी ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था.
एकता कपूर ने 25 साल पहले ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था और तब से न जाने कितने सुपरहिट हिट शोज दे चुकी हैं. कई फिल्मों के जरिए वह बॉलीवुड में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं. बालाजी टेलीफिल्म बैनर के तहत एकता अब तक 130 से ज्यादा डेली सोप प्रोड्यूस कर चुकी हैं. साल 2001 में उन्होंने गोविंदा की फिल्म क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता भी प्रोड्यूस की थी.
राजेश खन्ना की वो फिल्म, 1969 में मचाया था तहलका, 48 साल बाद बना रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर फट गया बाजा
यूं बनी टीवी की क्वीन
एकता कपूर ने टेलीविजन इंडस्ट्री में तो अपने टैलेंट के जरिए तहलका ही मचा रखा है. हालांकि टीवी और फिल्मों के अलावा एकता अब ओटीटी की क्वीन भी बन चुकी हैं. सीरियल हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी, कहीं किसी रोज, कहीं तो होगा जैसे कितने ही जबरदस्त शो एकता ऐसे लेकर आई जिन्होंने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. टीवी के अलावा एकता कई हिट फिल्में और सीरीज भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
पद्मश्री अवॉर्ड से की गई सम्मानित
टीवी सीरियल ही नहीं एकता ने कई फिल्मों कृष्णा कॉटेज, क्या कूल हैं हम, शूटआउट एट लोखंडवाला, जैसी कई बड़ी फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं. फिल्मों और ओटीटी पर अपने दिए गए योगदान के लिए उन्हें साल 2020 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
बता दें कि आज एकता कपूर सक्सेसफुल बिजनेसवुमन के रोल में लोगों को इंस्पायर करती हैं. एकता की इस सफलता ने उन्हें हमेशा नंबर वन बनाए रखा है. एकता कपूर के लाइफ स्टाइल की बात करें तो वह काफी लैविश तरीके से जिदंगी जीती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 में एकता की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए थी. वह महीने का 1 करोड़ से ज्यादा कमाती हैं. बीते काफी समय से एक्ट्रेस काफी अच्छी ग्रोथ कर रही हैं.
Tags: Bollywood news, Ekta kapoor, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 06:40 IST
[ad_2]
Source link