[ad_1]
UP Lok Sabha Election Result 2024 : धौरहरा लोकसभा सीट पर 32 राउंड की मतगणना के बाद नतीजे जारी किए गए। कड़ी मुकाबले में सपा के आनंद भदौरिया ने दो बार की सांसद रेखा वर्मा को 4077 वोटों से हरा दिया।
सपा के आनंद भदौरिया जीते, रेखा वर्मा हारीं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले लोकसभा चुनाव में लखीमपुर जिले की दोनों सीटों पर क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा को इस बार तगड़ा झटका लगा है। खीरी के बाद धौरहरा सीट पर भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। धौरहरा से सपा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने दो बार की सांसद रेखा वर्मा को करीब 44 हजार वोटों से हरा दिया। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सपा के विजली प्रत्याशी आनंद भदौरिया को रिटर्निंग ऑफीसर सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
रेखा अरुण वर्मा 4077 वोटों से हारी
धौरहरा लोकसभा सीट पर 32 राउंड की मतगणना के बाद नतीजे जारी कर दिए गए। धौरहरा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी आनंद सिंह भदौरिया को 442650 वोट मिले हैं, जबकि दो बार की सांसद रेखा अरुण वर्मा को 438573 वोट मिले हैं। रेखा वर्मा 4077 वोटों से चुनाव हार गईं। वहीं बसपा के प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी को 184964 वोट मिले हैं। आनंद भदौरिया की जीत के साथ सपा में जश्न शुरू हो गया। जीत के जश्न सपा कार्यकर्ता व समर्थक बेकाबू हो गए। हंगाना होने लगा।
[ad_2]
Source link