[ad_1]
06:49 AM, 04-Jun-2024
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मतगणना स्थल पर बनाए गए हैं दो बूथ
कार्मिक वोटों की गिनती व घर-घर जाकर जो वोट डलवाए गए उनके लिए छह टेबल अलग से लगाई जाएंगी। गर्मी से बचाव के खास इंतजाम करने के निर्देश चुनाव आयोग ने दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मतगणना स्थल पर दो बूथ बनाए गए हैं।
06:22 AM, 04-Jun-2024
30 राउंड की होगी मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र की 14 टेबल लगाई जाएंगी। सभी टेबलों पर 14 बूथों की गिनती एक राउंड में होगी पूरी की जाएगी। एक टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का मिलान किया जाएगा और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए छह टेबल आरओ कक्ष में लगेंगी। एक टेबल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। 30 राउंड की मतगणना होगी।
06:13 AM, 04-Jun-2024
हर गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी और हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ सतर्क रहेंगे। धारा 144 लागू का पालन कराएं। रूफ टॉफ ड्यूटी व स्नाइपर्स तैनात होंगे और अत्याधुनिक शस्त्रों से क्यूआरटी लैस रहेगी।
06:08 AM, 04-Jun-2024
सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट
मंगलवार सुबह 6:30 बजे सबसे पहले स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट और सर्विस वोट गिने जाएंगे। इसके बाद सुबह 8:30 बजे मतगणना शुरू होगी। पहले राउंड के रुझान 10 बजे तक आ जाएंगे और दोपहर एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि काशी का सांसद कौन होगा।
05:56 AM, 04-Jun-2024
Varanasi Lok Sabha Result Live: वाराणसी में मतगणमा आज, किसके सिर सजेगा जीत का ताज, पढ़ें- पल-पल की अपडेट
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव की मतगणना आज सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। मतगणना की सुरक्षा में 300 अर्द्धसैनिक बल, 200 पीएसी, 1300 सिविल पुलिस के जवानों सहित 20 राजपत्रित अधिकारियों को लगाया गया है। मतगणना स्थल को आउटर, इनर और आइसोलेशन कार्डन में विभाजित कर तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।
[ad_2]
Source link