[ad_1]
ताज में गर्मी से सैलानियों की तबीयत बिगड़ी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल में सोमवार को महाराष्ट्र के वर्धा से आए पर्यटक शेख सलमान सेंट्रल टैंक पर फोटोग्राफी के दौरान गिर पड़े। डायना सीट पर फोटोग्राफी के दौरान उनका पैर फिसला, जिससे वह नीचे गिरे और सिर में चोट लग गई। सिर से खून बहा तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की मे आई हेल्प यू टीम उन्हें डिस्पेंसरी ले गई, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।
सोमवार को 45.2 डिग्री पारे में ताजमहल दहकता रहा। इससे ताज का दीदार करने आए पांच सैलानियों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें आंध्र प्रदेश के कुरुनूल से आई अरुणा बाई को तेज धूप से चक्कर आ गया। वहीं गाजियाबाद के ओम प्रकाश, मोहाली के सोनू, उदयपुर के नरेंद्र कुमार और केरल की आसिफा बेगम की तबीयत खराब हो गई।
ताज के मुख्य गुंबद से सेंट्रल टैंक के बीच पर्यटक तेज धूप के कारण परेशान हो रहे हैं। इनकी तबीयत खराब होने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने ताज की डिस्पेंसरी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें परिजन के साथ रवाना किया गया।
[ad_2]
Source link