[ad_1]
लोकसभा चुनाव की मतगणना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव की तस्वीर मतगणना के बाद मंगलवार शाम तक साफ हो जाएगी। कानपुर और अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 21 प्रत्याशियों में से ज्यादातर के सामने जमानत बचाने की बड़ी चुनौती है। कानपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले जो प्रत्याशी 147013 वोट पाएंगे, वही अपनी जमानत बचा सकेंगे। अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जमानत बचाने के लिए 179997 वोट हासिल करने पड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को कुल पड़े वोट का 1/6 वोट हासिल करना जरूरी होता है, जब इतने वोट मिलते हैं, तभी नामांकन के वक्त जमा 25 हजार रुपये की जमानत बचती है। इतने वोट न मिले तो जमा रुपये जब्त हो जाते हैं। माना जा रहा है कि वोटों का ज्यादा हिस्सा प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच बंटा है। ऐसे में निर्दलियों की जमानत बचना मुश्किल है। कानपुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्रों में 16,62,859 मतदाता हैं। इनमें से 53.05 फीसदी यानी 882074 लोगों ने वोट डाले हैं।
[ad_2]
Source link