[ad_1]
.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार मतदान में पूरा उत्साह दिखाया। तीखी धूप और उमस भरी गर्मी में भी वोटर घर से निकले और मतदान केंद्रों में लंबी कतार में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया। यही वजह रही कि छठे चरण में झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों में सर्वधिक मतदान गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में हुआ। शाम पांच बजे तक वोटिंग 68.75 % रही जो फाइनल रिपोर्टिंग में 75 % भी पार कर सकती है। वोटिंग के साथ ही 16 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गई जो 4 जून को खुलेगी। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सबसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरी विधानसभा में सर्वाधिक मतदान 68.19 % रहा।
बता दें कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरटांड़ और डुमरी के अधिकांश बूथ नक्सल प्रभावित हैं। जहां शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव कराना प्रशासन के चुनौती भरा रहा,लिहाजा इस इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। चप्पे-चप्पे पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। संगीनो के साए में यहां चुनाव हुआ। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के 54 पी प्लस वन पोलिंग पार्टियां रविवार सुबह सुरक्षा के लिहाज से क्लस्टर से निकलेंगी। केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ विशेष प्रशिक्षित सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था, जो हर परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार थे। लिहाजा लोगों ने खुल कर मतदान किया और मतदान प्रतिशत डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 68 .19 % रहा।
भास्कर न्यूज | डुमरी डुमरी प्रखंड के उमवि शंकरडीह के बूथ नंबर 173 में मॉक पोल को डिलीट किये बगैर मतदान शुरू हो जाने के कारण बूथ पर लगभग एक घंटे तक मतदान बंद रहा। बताया जाता है कि मॉक पोल के दौरान नोटा सहित सोलह अन्य बटन पर कुल 52 मॉक पोल करवाए गए, लेकिन भुलवश मॉक पोल को डिलीट किए बगैर ही मतदान शुरू कर दिया गया। तब तक 56 मतदाता मत डाल चुके थे। जब बूथ में बैठे पोलिंग एजेंट और अन्य मतदाताओं को पता चला तो हंगामा करने लगे और मतदान रुक गया। सूचना पर डुमरी एसडीएम शहजाद परवेज और एसडीपीओ सुमीत प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पोलिंग एजेंट और मतदाताओं को समझाने का प्रयास किया।
बाद में एसडीएम ने मॉकपोल में पड़े 52 मतों की काउंटिंग नहीं करवाने का आश्वासन दिया, तब जाकर मतदान फिर से शुरू हो सका। इसके अलावा प्रखंड के कई मतदान केंद्रों में इवीएम और वीवीपेट में खराबी आने से समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय प्रधानडीह के बूथ नंबर 4 में मॉक पोल के दौरान वीवीपैट खराब हो गया, जिसे समय रहते बदल दिया गया।
वहीं मवि जामतारा के बूथ नंबर 87, उमवि तेलियाटुंडा के बूथ नंबर 128, हाई स्कूल भेंडरा के बूथ नंबर 310, उमवि फुचोनगरी के बूथ नंबर 158 और उउवि पेंक के बूथ नंबर 203 में वीवीपैट में आई तकनीकी खराबी के कारण मतदान 10 से 20 मिनट तक रुका रहा। इन केंद्रों में वीवीपैट बदलने के बाद मतदान फिर से शुरू हुआ।
[ad_2]
Source link