[ad_1]
देवरी| बेड़ोडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के शिव पार्वती मंदिर में आयोजित 24 घंटे का श्री राम नाम संकीर्तन अनुष्ठान का समापन शनिवार को हवन व भंडारे के साथ हो गया। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का श्र
.
भास्कर न्यूज| खोरीमहुआ 5 करोड़ 42 लाख की लागत से वर्ष 2019-2021 में धनवार बड़ा चौक से पचरुखी, कारुडीह, रतबाद, पड़रिया होकर बलहारा तक 10 किलोमीटर सड़क बनी थी। उस सड़क अब खराब हो गई है। पचरुखी गांव में पीसीसी सड़क करीब 10 फीट तक जर्जर हो गई है, सड़क पूरी तरह से दबकर टूट चुकी है। सड़क बनाने के दौरान वहां के टूटे हुए पुलिया को हटाया नहीं गया, जिस वजह से जब भी कोई भारी वाहन गुजरती है।
उस वक्त सड़क दब जाती है। उसी गांव में सड़क एक स्थान पर टूट चुकी है। जहां पर हल्की बारिश में भी जल जमाव हो जाता है। इसके साथ कारुडीह मे करीब 10 स्थानों पर सड़क के ऊपर बिछाया गया अलकतरा और गिट्टी भी दो वर्ष की बारिश में बह गया है। कई जगहों पर सड़क का किनारा भी बहने के कगार पर है। सड़क के किनारे गिट्टी ढेर होने लगी है। जहां से बाइक सवारों को गुजरने में दिक्कत हो रही है।
[ad_2]
Source link