[ad_1]
रुहेलखंड विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एक जून से 10 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस अवधि में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसमें ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा।
बरेली कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. पम्पा गौतम के अनुसार जिन प्राध्यापकों की ड्यूटी परीक्षा कराने में लगाई गई है, वे निर्धारित तिथि में परीक्षाएं कराएं। इस अवधि में जो शिक्षक ड्यूटी करेंगे, उन्हें एक के बदले एक प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा।
दरअसल, विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं 10 मई से कराई जा रही हैं जो 27 जून तक चलेंगी। कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है। इसके लिए 17 सदस्यों की टीम बनाई गई है। ये टीम जून में भी कार्य करेंगी। साथ ही विभिन्न विषयों की मौखिक परीक्षाएं चल रही हैं, जोकि जून में खत्म होंगी।
[ad_2]
Source link