[ad_1]
आगर मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील के गांव छालड़ा में शुक्रवार देर शाम एक बुजुर्ग के दाह संस्कार में अपने परिवार के साथ नदी पर आए तीन मासूम नदी में डूब गए। जानकारी मिलने पर जब ग्रामीणों ने तलाश की तो दो बच्चो के शव रात को ही बरामद कर लिए गए।
.
वहीं तीसरे बच्चे का शव अल सुबह मिला। रात भर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीसरे बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।
परिजनाें के साथ शवयात्रा में शामिल होने आए थे
घटना नलखेड़ा के छालड़ा गांव की है। शुक्रवार को यहां निवासरत बुजुर्ग बाबू सिंह कि मौत हो गई थी। शवयात्रा में शामिल पुरुष श्मशान की ओर गए, वहीं महिलाएं शाम करीब 5 बजे नदी में नहाने गई थी। उनके साथ सगे भाई बहन मोनू (7) और मुस्कान (8) पिता अमरसिंह निवासी छालड़ा और गांव लटूरी निवासी राजू उर्फ पंकज पिता बापूलाल (8) साल नदी में नहाने चले गए।
जब महिलाएं नहा कर वापस आई और बच्चे दिखाई नहीं दिए तो ग्रामीण बच्चों को तलाशने नदी पर पहुंचे। जहां बच्चो के कपड़े देख नदी में देखा तो मोनू और राजू का शव बरामद हुआ। लेकिन मुस्कान नही मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रातभर की तलाश
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुबह 05.30 बजे तक मुस्कान की तलाश की। इसी दौरान उसका शव पानी में ऊपर कि सतह पर मिला। घटना स्थल पर एएसपी निशा रेड्डी, थाना प्रभारी शशि उपाध्याय सहित एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौजूद रही।
शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजा
एएसपी रेड्डी ने बताया कि दो बच्चो के शव ग्रामीणों ने निकाल लिए थे, एक बच्ची का शव अभी सुबह मिला है। सभी शव पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय हॉस्पिटल भेजा हैं, मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link