[ad_1]
गांव बरसत में शटर के नीचे से शराब की बोतल निकाल कर ग्राहक को देता कारिंदा।
हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश है, लेकिन घरौंडा के बरसत गांव में शराब के शटर के नीचे से जमकर शराब की बोतले बेची गई और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई।
.
कहने को तो लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में शराब के ठेकों बंद रखा गया है, लेकिन शराब बेचने के लिए ठेकेदारों ने अलग ही पैटर्न अपना रखा है।
बरसत गांव में केनरा बैंक के नजदीक स्थित शराब के ठेके के बाहर एक कर्मचारी खड़ा है और दूसरा कर्मचारी ठेके के अंदर शटर बंद करके बैठा हुआ है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि ग्राहक शराब के ठेके पर पहुंचते है और ठेके के कर्मचारी से मिलते है, क्योंकि इन ग्राहकों को भी पता है, भले ही ठेका बंद हो, लेकिन शराब की बोतले मिल रही है।
आवाज लगाते ही आती है अंदर से बोतल
वीडियो में नजर आ रहा है कि ठेके के बाहर दो-तीन ग्राहक कर्मचारी को पैसे पकड़ा देते हैं और कर्मचारी ठेके के शटर के पास जाकर आवाज लगाता है और अंदर से शटर के नीचे से बोतले बाहर आ जाती है और कर्मचारी पैसे अंदर दे देता है और बोतलें ग्राहकों को दे देता है। ग्राहक भी बोतलों को लेकर मौके से चले जाते हैं। यह प्रक्रिया बार-बार होती है। ग्राहक आता है, पैसे देता है और बोतल लेकर चला जाता है।
गांव बरसत में शराब के ठेके से शराब लेकर जाते ग्राहक।
क्या बोले अतिरिक्त SHO घरौंडा
बरसत में शराब के ठेके पर शराब बेचे जाने के मामले को लेकर फोन पर घरौंडा अतिरिक्त SHO दर्शन सिंह से बात की गई, उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी और हम गश्त करने के लिए गए थे और बरसत में हमें ऐसा कुछ नजर नहीं आया।
क्या कहती है DETC
आबकारी विभाग की DETC नीरज से बात की गई तो इंफोर्समेंट टीम को मैसेज दिया गया है और टीम जांच कर रही है। अगर कुछ सामने आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link