[ad_1]
नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी मसालों से जुड़ी रही। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय फूड कंट्रोलर जड़ी-बूटियों और मसालों में तय मानक से 10 गुना ज्यादा कीटनाशक मिलाने की अनुमति देता है।
वहीं, दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और ग्लेनमार्क अपनी दवाओं में मैन्युफैक्चरिंग इश्यू आने के कारण अमेरिकी बाजार से इन्हें वापस मंगवा रही हैं। इसके अलावा, बिलेनियर-इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने कहा कि भारतीय बाजार में कई ऐसे अवसरों की भरमार है, जिन्हें अब तक एक्सप्लोर नहीं किया गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर मार्केट में आज सोमवार (6 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. मसालों में 10-गुना ज्यादा कीटनाशक को मंजूरी वाली खबरें निराधार : FSSAI बोला- तय मानकों से कम कीटनाशक की अनुमति, सभी मसालों की जांच जारी
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि भारतीय फूड कंट्रोलर जड़ी-बूटियों और मसालों में तय मानक से 10 गुना ज्यादा कीटनाशक मिलाने की अनुमति देता है।
FSSAI ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि ‘इस तरह की सभी खबरें झूठी और बेबुनियाद हैं। भारत में मैक्सिमम रेसिड्यू लेवल (MRL) यानी कीटनाशक मिलाने की लिमिट दुनियाभर में सबसे कड़े मानकों में से एक है। कीटनाशकों के MRL उनके रिस्क के आकलन के आधार पर अलग-अलग फूड मटेरियल के लिए अलग-अलग तय किए जाते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. सिप्ला-ग्लेनमार्क ने अमेरिकी बाजार से दवाएं वापस मंगाईं : सिप्ला की पैकिंग में खामी, ग्लेनमार्क की दवा स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं
दवा निर्माता कंपनी सिप्ला और ग्लेनमार्क अपनी दवाओं में मैन्युफैक्चरिंग इश्यू आने के कारण अमेरिकी बाजार से इन्हें वापस मंगवा रही हैं। US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की रिपोर्ट के अनुसार, सिप्ला की न्यू जर्सी स्थित सहायक कंपनी ने इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड और एल्ब्युटेरोल सल्फेट इनहेलेशन सॉल्यूशन के 59,244 पैक वापस मंगवाए हैं।
सिप्ला USA ने “शॉर्ट फिल” के कारण दवाओं के इन लॉट्स को वापस मंगाया है। USFDA के अनुसार इन दवा के पाउचों में दवा की मात्रा तय सीमा से कम थी। इसके अलावा पाउचों में लिक्विड की बूंदें भी थीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. वॉरेन बफे ने कहा- भारत में अवसरों की भरमार : बर्कशायर हैथवे के CEO बोले- हमारी कंपनी भविष्य में इंडियन मार्केट में कर सकती है निवेश
बिलेनियर-इन्वेस्टर वॉरेन बफे ने कहा कि भारतीय बाजार में कई ऐसे अवसरों की भरमार है, जिन्हें अब तक एक्सप्लोर नहीं किया गया है। साथ ही बफे ने यह भी कहा है कि इन अवसरों को भविष्य में उनके ग्रुप की होल्डिंग कंपनी बर्कशायर हैथवे एक्सप्लोर करना चाहेगी।
अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी बर्कशायर हैथवे के को-फाउंडर, चेयरमैन और CEO बफे ने यह बयान शुक्रवार को बर्कशायर की एनुअल मीटिंग में दिया। दरअसल, इस मीटिंग में भारतीय इक्विटी में निवेश करने वाले अमेरिका बेस्ड हेज फंड दूरदर्शी एडवाइजर्स के राजीव अग्रवाल ने 93 साल के वॉरेन बफे से सवाल किया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. एयरटेल की वैल्यू एक हफ्ते में ₹27,636 करोड़ कम हुई : देश की टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹68,417 करोड़ गिरी, SBI की ₹26,908 करोड़ बढ़ी
मार्केट वैल्यूएशन के हिसाब से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 की वैल्यू पिछले कारोबारी हफ्ते कंबाइन रूप से ₹68,417.14 करोड़ कम हुई है। इसमें सबसे बड़ी लूजर भारती एयरटेल रही है। कंपनी के मार्केट कैप में इस दौरान ₹27,635.65 करोड़ की कमी आई है। अब एयरटेल की वैल्यू ₹7.24 लाख करोड़ रह गई है।
इसके अलावा देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप भी ₹23,341.56 करोड़ गिरकर ₹19.41 लाख करोड़ रह गया है। एक सप्ताह पहले यह 19.64 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, इस लिस्ट में चार कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन टोटल ₹67,908.44 करोड़ बढ़ा भी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें…
आपके आधार कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल : घर बैठे कर सकते हैं पता, गलत इस्तेमाल होने पर शिकायत का भी ऑप्शन
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर बच्चे के एडमिशन तक के लिए आधार नंबर मांगा जाता है। आधार कार्ड में आपके नाम, पता और फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियां रहती हैं। ऐसे में आधार का किसी गलत हाथों में पड़ जाने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में अगर आपको ये डर सता रहा कि कहीं आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप खुद घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर आप ऑनलाइन घर बैठे ये चेक कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
शनिवार और रविवार को बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link