[ad_1]
नई दिल्ली49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वरुण श्रीधर 2020 से पेटीएम मनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। (फाइल फोटो)
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने वरुण श्रीधर की जगह राकेश सिंह को CEO नियुक्त किया है। वरुण श्रीधर 2020 से पेटीएम मनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर थे। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
पिछले महीने ही राकेश सिंह पेटीएम मनी में शामिल हुए हैं। इससे पहले वह पेमेंट कंपनी PayU से जुड़ी फिनटेक कंपनी Fisdom में ब्रोकिंग सर्विसेज के CEO थे। रिपोर्ट के अनुसार, वरुण श्रीधर को ग्रुप के अंदर ही दूसरी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
श्रीधर की लीडरशिप में पेटीएम मनी को 42.8 करोड़ रुपए का प्रॉफिट
वरुण श्रीधर की लीडरशिप में पेटीएम मनी ने मुनाफा कमाना शुरू किया। वित्त वर्ष 2023 में पेटीएम मनी को 42.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा हुआ। इसके साथ ही इस दौरान कंपनी को 132.8 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।
सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर प्लेटफार्म है पेटीएम मनी
पेटीएम मनी लिमिटेड सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट है, जो इक्विटी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग,डिपॉजिटरी सर्विसेज और IPO में निवेश से संबंधित सर्विस प्रोवाइड करती है। पेटीएम मनी को PFRDA के साथ प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस के रूप में भी रजिस्टर है, जो नेशन पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेश की पेशकश करता है।
[ad_2]
Source link