[ad_1]
रामघाट रोड पर तेज धूप में चुनरी ओढ़कर जाती युवतियां
– फोटो : संवाद
विस्तार
अप्रैल में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सुबह से शाम तक गर्म हवाएं और लू चल रही है। दोपहर के वक्त बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है और दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं। 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रहा। विगत पांच वर्षों में अप्रैल माह में यह अब तक का सबसे अधिक तापमान रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
अप्रैल में पिछले पांच साल में दर्ज हुआ तापमान
वर्ष, अधिकतम, न्यूनतम
- 2023, 41.00, 27.00
- 2022, 39.00, 26.5
- 2021, 40.0, 25.0
- 2020, 39.0, 24.0
- 2019, 34.4, 22.8
पिछले पांच दिन का तापमान
दिनांक, अधिकतम, न्यूनतम
- 28 अप्रैल 41.0, 27.01
- 27 अप्रैल 39.3, 28.4
- 26 अप्रैल 40.0, 23.2
- 25 अप्रैल 40.9, 21.3
- 24 अप्रैल 40.2, 25.6
[ad_2]
Source link