[ad_1]
दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर अरबों-खरबों का खजाना (Hidden Treasure) छुपा हुआ है. इनमें से कुछ खजानों को सैकड़ों साल पहले इंसानों ने छुपा रखे थे, तो कुछ ऐसी प्राकृतिक जगहें हैं, जहां सोने-हीरे जैसी अनमोल रत्न मिलते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर यूं तो सोने से भरा खजाना मौजूद है. इस जगह का नाम ला रिनकोनाडा है, जो पेरु के एंडीज पहाड़ों में 5 किलोमीटर ऊपर बसा है. आपको जानकर हैरत होगी कि इस सोने के खादान के ठीक ऊपर 30 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं.
खजाना पर बसे होने के बावजूद इन लोगों की जिंदगी नर्क सी बदहाल है. ये लोग टीन-टप्पर से बने मामूली घरों में बरसों से रहते आ रहे हैं. यूं तो इसे एक शहर का दर्जा प्राप्त है, लेकिन असल में ये एक बस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं है. आपको जानकर हैरत होगी कि ये दुनिया की सबसे ऊंची बसावटों में से एक है, जहां पर लोग 51,00 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं. हालांकि, ‘सोने के ढेर पर बसे’ होने के बावजूद इस शहर में लोगों को कई बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं, यहां पर न तो सड़कें हैं और ना ही कोई ड्रैनेज सिस्टम.
पूरे देश में गर्मी, लेकिन यहां रहती है ठंड
दक्षिण अमेरिका में यूं तो खूब गर्मी पड़ती है, लेकिन ये शहर इतनी ऊंचाई पर है कि यहां पर हमेशा ग्रीनलैंड जैसी ठंड पड़ती रहती है. यहां का सामान्य टेम्परेचर 1.2 डिग्री सेल्सियस होता है. इतना ही नहीं, गर्मी में जहां झमाझम बारिश होती है, वहीं ठंड में बिल्कुल सूखे जैसे हालात हो जाते हैं. दिन में बहुत ठंड रहती है तो रात बर्फ की तरह जमा देने वाली. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर सोने के खादान की खुदाई का काम न तो सरकार करती है और ना ही सरकार द्वारा अधिकृत कोई कंपनी. ये सारा खेल अवैध रुप से चलता है. यहां रहने वाले लोग बंधुआ मजदूर की तरह होते हैं, जिन्हें मामूली सा पैसा दिया जाता है. बदले में यहां के मर्द जमीन की खुदाई कर सोना निकालते हैं और महिलाएं चट्टानों में फैले सोने के टुकड़ों को बटोरती हैं.
Photo Credit- Wikimedia
फिर भी गरीबी हालत में कटती है जिंदगी
सोने के खादान में काम करने के बावजूद इन लोगों की जिंदगी नर्क जैसी बदतर है. ऐसे में पैसे कमाने के लिए महिलाएं अलग-अलग सामान बेचती हैं, साथ ही साथ गलत काम भी करने को मजबूर हैं. यहां सबकुछ गैरकानूनी ढंग से चलता है, ऐसे में न तो कोई टैक्स लगता है और न ही स्थानीय सरकार का कोई हस्तक्षेप होता है. ऐसे में यहां पर न सड़कें हैं, ना नल लगे हैं और ना ही कोई सीवेज सिस्टम है. सोने के खादान की खुदाई में लगी सारी कंपनियों का काम इलिगल रूप से चलता है. ऐसे में मजदूरों को सैलरी तक नहीं मिलती. इन मजदूरों को मेहनताना के रुप में 31वें दिन खादान में मिले मैटेरियल को भरकर ले जाने की बस इजाजत होती है. ऐसे में किस्मत की बात होती है कि उनमें कितना सोना है और कितना पत्थर.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 15:53 IST
[ad_2]
Source link