[ad_1]
मास्को. रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मृतक संख्या बढ़कर 143 पहुंच गई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के साथ खड़े होने का आग्रह करते हुए शनिवार को वादा किया कि वह इस कायरतापूर्ण हमले के अपराधियों को सजा जरूर देंगे.
71 वर्षीय पुतिन ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमले में सीधे तौर पर शामिल चार बंदूकधारी यूक्रेन से सटी रूस की सीमा की ओर बढ़ रहे थे. राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इस आतंकवादी हमले की जांच करवाएंगे और हमारे पास पहले से ही कुछ नतीजे हैं. लोगों को गोली मारने में सीधे तौर पर शामिल सभी चार अपराधियों का पता लगा लिया गया है और उन्हें पकड़ लिया गया है.’
पुतिन ने कहा, ‘उन्होंने भागने की कोशिश की… वे यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे थे और हमारे पास डेटा है, जो बताता है कि वे यूक्रेन के क्षेत्र में जाने वाले थे. हमारे जांचकर्ता इस हमले के साजिशकर्ताओं का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं.’
यह भी पढ़ें- वरुण गांधी, वीके सिंह और… BJP ने इन सांसदों का काटा टिकट, लोकसभा चुनाव में इनकी सीट हुई पक्की
उधर कीव ने कहा कि उसका इस हमले से “कोई लेना-देना नहीं” है. उसने हमले को रूसी “उकसावे” का नतीजा बताया और यह दावा किया कि इसके पीछे मॉस्को की विशेष सेवाएं थीं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदोमीर ज़ेलेंस्की ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुतिन पर मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल हमले के लिए कीव पर “दोष मढ़ने” की कोशिश करने का आरोप लगाया. ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘मॉस्को में कल जो हुआ वह स्पष्ट रूप से पुतिन के उकसावे का नतीजा है.’
What happened in Moscow yesterday is obvious, and Putin and other scums are trying to shift the blame to someone else. Their methods are always the same. We have seen it all before. There were blown-up houses, mass shootings, and explosions. And they always blame others.
They… pic.twitter.com/N6WhZujMh9
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 23, 2024
.
Tags: Russia, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 10:37 IST
[ad_2]
Source link