[ad_1]
भास्कर न्यूज | फतेहाबाद स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों हेतु एक चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रारंभ में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में भाग लिया। हवन के उपरांत धर्म शिक्षक श्रीमान सतीश आर्य ने बच्चों को आर्य समाज के नियमों के बारे में समझाते हुए मूल्यों को अपने जीवन में चरितार्थ करने के बारे में समझाया। शिविर में विद्यार्थियों के लिए नैतिक मूल्यों पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भजन गायन व कविता गायन में बारहवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा आकर्षक भजन प्रस्तुत किए गए। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने नैतिक मूल्यों पर आधारित विषयों पर अपने-अपने विचार भी प्रस्तुत किए।
[ad_2]
Source link