[ad_1]
नई दिल्ली32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर मारुति सुजुकी से जुड़ी रही। भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी का मुनाफा 48% बढ़ गया है। कंपनी ने बताया कि उसे इस तिमाही में ₹3877 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
वहीं, वॉट्सऐप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो वह भारत से चला जाएगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर मार्केट आज शनिवार (27 अप्रैल) को तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- ICICI बैंक, यस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और RBL बैंक चौथी तिमाही के नतीजें जारी करेंगे।
अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…
1. मारुति का चौथी तिमाही में मुनाफा 48% बढ़ा : कंपनी ने पूरे साल में 21.35 लाख गाड़ियां बेची, शेयरधारकों को 125 रुपए लाभांश देगी
भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी का मुनाफा 48% बढ़ गया है। कंपनी ने शुक्रवार 26 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि उसे इस तिमाही में ₹3877 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹2,632 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
वहीं पूरे वित्त वर्ष के लिए टैक्स के बाद का मुनाफा 64% बढ़कर 13,209 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले यानी, वित्त वर्ष 2023 में ये 8,049 करोड़ रुपए था। मारुति ने अपने शेयरधारकों को 125 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड (लाभांश) देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. वॉट्सऐप ने कहा- दबाव बनाया तो भारत छोड़ देंगे : यूजर्स के मैसेज की जानकारी नहीं दे सकते, नए IT नियमों का विरोध कर रही कंपनी
वॉट्सऐप भारत में सर्विस देना बंद कर सकता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे मैसेजेस एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया, तो वह भारत से चला जाएगा।
मेटा के दो बड़े प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप और फेसबुक ने नए संशोधित IT नियमों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने दिल्ली HC में ट्रांसफर कर दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3. HCL टेक को चौथी तिमाही में ₹3,986 करोड़ का शुद्ध-मुनाफा : कंपनी की आय 7.1% बढ़कर ₹28,499 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹18 का लाभांश देगी कंपनी
HCL टेक लिमिटेड ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 0.07% बढ़कर ₹3,986 करोड़ रहा।
पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹3,983 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹4,350 करोड़ रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 8.4% घटा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4. ICICI बैंक के iMobile ऐप में टेक्निकल खामी : 17,000 नए क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स लीक हुईं, बैंक ने कहा- एरर की वजह से किसी भी मिसयूज की घटना नहीं
ICICI बैंक ने पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 नए क्रेडिट कार्ड गलती से डिजिटल चैनलों में गलत यूजर्स के लिए मैप कर दिए। यानी इस टेक्निकल खामी की वजह से ICICI बैंक के ‘आईमोबाइल’ (iMobile) ऐप के यूजर्स को दूसरे कस्टमर्स के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी डिटेल्स दिख रही थीं। गुरुवार (25 अप्रैल) को इस बात की जानकारी बैंक ने खुद दी है।
देश के दूसरे सबसे बड़े लेंडर ICICI बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि इस एरर (खामी) की वजह से किसी भी तरह के मिसयूज (दुरुपयोग) की कोई घटना अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अगर आगे किसी भी यूजर के साथ ऐसा होता है, तो बैंक ने वित्तीय नुकसान के लिए मुआवजा देने का वादा किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5. सिंघानिया की पत्नी 3 कंपनियों के बोर्ड से बाहर : बोलीं- गौतम ने पहले मारपीट की, अब रेमंड ग्रुप की कंपनियों से बेदखल किया
रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियों ने विवाद के बीच पत्नी नवाज मोदी को अपने बोर्ड से बाहर कर दिया है। 31 मार्च को एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) के जरिए जेके इन्वेस्टर्स लिमिटेड (JKI), रेमंड कंज्यूमर केयर (RCCL) और स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व ने नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर किया है। इकोनॉमिक्स टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।
नवाज मोदी को जून 2015 में JKI, दिसंबर 2020 में RCCL और अक्टूबर 2017 में स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व में डॉयरेक्टर नियुक्त किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी रेमंड ने अभी तक नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर करने का प्रस्ताव नहीं रखा है, लेकिन जल्द ही वह भी ऐसा कर सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6. रियलमी C65 5G स्मार्टफोन ₹10,499 में लॉन्च : इसमें आईफोन 15 प्रो वाला डायनामिक आइलैंड फीचर, राइडिंग मोड में गूगल मैप इस्तेमाल करना आसान
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को सी-सीरीज में सस्ता स्मार्टफोन रियलमी C65 लॉन्च कर दिया है। बजट सेगमेंट का ये स्मार्टफोन राइडिंग मोड के साथ आता है, जिससे गाड़ी चलाने के दौरान फोन का UI इंटरफेस इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इसमें आपको गूगल मैप, म्यूजिक, गूगल डायलर और अन्य फंक्शन का क्विक एक्सेस मिलता है।
स्मार्टफोन में आईफोन 15 प्रो में दिए जाने वाला डायनामिक आइलैंड फंक्शनैलिटी फीचर दिया गया है। रियलमी इसे ‘मिनी कैप्सूल’ कह रही है। कंपनी ने यह फीचर सबसे पहले रियलमी C51 में दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए …
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
[ad_2]
Source link