[ad_1]
मतदान के लिए आमंत्रण पत्र
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
18वीं लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। जिस प्रकार शादी के लिए कार्ड छपवाया जाता है, उसी प्रकार मतदान के लिए भी एक कार्ड छपवाया गया है। यह कार्ड चर्चा में बना हुआ है। इस कार्ड में निवेदक, स्वागतकर्ता, दर्शनाभिलाषी और बाल मनुहार भी लिखी हुई है।
26 अप्रैल के मतदान को लेकर एक आमंत्रण पत्र सामने आया है, जो अपने कंटेंट के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी के कार्ड की भांति इसमें दिवस, दिनांक, समय, कार्यक्रम स्थल, निवेदक, स्वागतकर्ता, दर्शनाभिलाषी के साथ बाल मनुहार भी छपी हुई है।
कार्ड की शुरूआत
कार्ड को आमंत्रण पत्र का नाम दिया गया है, जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाया गया है। कार्ड के शुरू में भगवान गणेश की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है-
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को
26 अप्रैल भूल न जाना, वोट डालने आने को।
मतदाता से सपरिवार की गई है अपील
कार्ड पर लिखा हुआ है कि प्रिय मतदाता, भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप निम्नांकित दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
[ad_2]
Source link