[ad_1]
पीलीभीत जंक्शन पर खड़ी समर स्पेशल लालकुआं हावड़ा ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पांच वर्ष 11 माह बाद बृहस्पतिवार को पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन दौड़ी तो यात्रियों के चेहरे खिल गए। यात्रियों ने निर्धारित समय से करीब एक घंटे देरी से पीलीभीत पहुंची ट्रेन की फोटो खींची और ट्रेन के साथ सेल्फी ली। पूरनपुर, गोला, लखीमपुर, सीतापुर और अन्य स्थानों के यात्री ट्रेन में सवार हो गए। सभी के चेहरों पर आसान और सुविधाजनक सफर की सुविधा मिलने की खुशी थी।
आमान परिवर्तन की वजह से 30 मई 2018 को पीलीभीत-मैलानी रेलखंड मेगा ब्लॉक लिया गया था। इस रूट की ट्रेनों के संचालन को बंद कर मीटर गेज को ब्राड गेज में बदलने का काम शुरू हुआ। जंगल से रेलवे लाइन गुजरने में वन विभाग की एनओसी और कई अन्य रुकावटों के बीच नवंबर 2023 में मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया।
शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच रेलवे ट्रैक निर्माण का कार्य तेज गति से किया गया। काम पूरा होने के बाद 31 अप्रैल को इस रेलखंड का सीआरएस निरीक्षण किया गया। ट्रायल के तौर पर मालगाड़ी संचालित की गईं। रेलवे ने लालकुंआ-हावडा समर स्पेशल ट्रेन से पीलीभीत-मैलानी रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया। शाम 4:56 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो लोगों के चेहरे खिल गए। ट्रेन से सफर करने वाले यात्री काफी खुश थे।
[ad_2]
Source link