[ad_1]
बिलासपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : पुलिस
विस्तार
बिलासपुर पुलिस ने कक्षा तीन की छात्रा का अपहरण करने के आरोपी को तीन सप्ताह बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जिला बरेली के थाना हाफिजगंज के गांव नरहरपुर गोरीखेड़ा निवासी अमित सिंह निकला। पुलिस छात्रा को पांच दिन पूर्व ही हाईवे किनारे से बरामद कर चुकी है।
कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सीमा से सटे एक गांव निवासी किसान ने सात अप्रैल को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सात वर्षीय पुत्री गांव के ही परिषदीय विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। छह अप्रैल को उसकी पुत्री गांव के विद्यालय में सुबह पढ़ने के लिए गई थी, जो वापस नहीं आई।
उनका आरोप था कि उसकी नाबालिग पुत्री को अमित नाम के युवक के साथ जाते हुए लोगों ने देखा था। पुलिस ने शक के आधार पर अमित के खिलाफ धारा 363 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन कैमरे आदि की मदद से सघन चेकिंग में लगी रही।
पुलिस ने पांच दिन पूर्व अपहृत छात्रा को हाईवे किनारे से बरामद कर लिया था। आरोपी अपहरणकर्ता पुलिस को देखकर रात के अंधेरे में फरार हो गया था। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर रिपोर्ट में पोक्सो एक्ट भी लगाया।
बृहस्पतिवार सुबह आरोपी को बस अड्डे के समीप स्थित मजार के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वयं को जिला बरेली के थाना हाफिजगंज के गांव नरहरपुर गोरी खेड़ा निवासी अमित पुत्र निरवान सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेज दिया।
[ad_2]
Source link