[ad_1]
- Hindi News
- National
- Jairam Ramesh Vs PM Modi Sam Pitroda; Congress Manifesto Inheritance Tax Controversy
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने गुरुवार (25 अप्रैल) को विरासत टैक्स को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर स्पष्टीकरण दिया। जयराम रमेश प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस मेनिफेस्टो की बुकलेट लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में कहीं भी विरासत टैक्स का जिक्र नहीं है।
जयराम ने कहा, “सच यह है कि 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस विरासत टैक्स को खत्म कर दिया था। हमने कभी भी विरासत टैक्स का जिक्र नहीं किया। यह हमारे एजेंडा का हिस्सा नहीं है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “प्रधानमंत्री बोल रहे हैं कि हमारे मेनिफेस्टो में प्रॉपर्टी बांटने का जिक्र है। मैं उन्हें चैलेंज करता हूं कि हमारे 50 पेज के मेनिफेस्टो में एक शब्द भी ऐसा नहीं है जो प्रॉपर्टी बांटने का जिक्र करता हो।”
मोदी का बयान- कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी
PM मोदी अपने चुनावी भाषणों में कह रहे हैं कि कांग्रेस विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। उनका मेनिफेस्टो कह रहा है कि वे मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब-किताब करेंगे। इसके बाद वे इसे बांट देंगे। उनको बांटेंगे, जिन पर मनमोहन ने कहा था- प्रॉपर्टी पर पहला हक मुसलमानों का है।
पित्रोदा का विरासत टैक्स पर बयान
विरासत टैक्स को लेकर भाजपा और हमलवार तब हुई जब इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने इसे लेकर एक बयान दिया। पित्रोदा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान 24 अप्रैल को कहा कि अमेरिका में इनहेरिटेंस (उत्तराधिकार) टैक्स की व्यवस्था है। भारत में विरासत टैक्स लगाने पर बहस होनी चाहिए।
पित्रोदा ने कहा- यदि अमेरिका में किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद बच्चों को इसमें से 45% और बाकी 55% सरकार ले लेगी। मेरी नजर में यह अच्छा है। बाद में पीएम मोदी ने इस बयान को कांग्रेस की लूटने वाली सोच बताया। हालांकि, पित्रोदा ने मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। सैम पित्रोदा के बयान से जुड़ी पूरी खबर पढ़ें…
कांग्रेस का पित्रोदा के बयान से किनारा हालांकि, कांग्रेस ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। इसका पार्टी से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि हम इस पर कोई एक्शन लेंगे। मैं सिर्फ ये कहा रहा हूं कि हमें ये देखना चाहिए कि कितना अन्याय हुआ है।
ये खबरें भी पढ़ें…
PM मोदी-राहुल की स्पीच पर चुनाव आयोग का नोटिस: भाजपा-कांग्रेस अध्यक्ष से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा
चुनाव आयोग ने गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा अध्यक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयान पर जवाब मांगा है। आयोग ने मोदी और राहुल के भाषणों के खिलाफ की गई शिकायतों पर नोटिस भेजा है। इन शिकायतों में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ें…
EC ने पीएम की स्पीच के खिलाफ जांच शुरू की, मोदी ने था- कांग्रेस आई तो आपकी संपत्ति ज्यादा बच्चे वालों में बांट देगी
इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा में दिए गए बयान की जांच शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति को ज्यादा बच्चे वालों में बांट देगी। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
Source link