[ad_1]
नई दिल्लीः मलयालम सिनेमा का इन दिनों बॉक्स ऑफिस जलवा कायम है. Aadujeevitham The Goat Life पहले से हीसिनेमाघरों में देखी जा रही है और अब फहद फासिल की आवेशम का भी पारा बढ़ गया है. फिल्म अब 100 करोड़ की कमाई के साथ यह इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाली सातवीं मलयालम फिल्म बन गई. दिलचस्प बात यह है कि इन सात में से चार फिल्में पिछले तीन महीनों में रिलीज हुई हैं, जिसकी शुरुआत फरवरी में प्रेमलु से हुई, इसके बाद मंजुम्मेल बॉयज और आदुजीविथम आईं.
आवेशम ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
फहद फासिल स्टारर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ चुकी है जिसने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दुनिया भर से आवेशम ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, अपने ही राज्य केरल में आवेशम अब कमजोर पड़ती दिख रही है. 11 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म का दूसरे मंगलवार को 2.75 करोड़ रुपए कलेक्शन हुआ. बता दें कि इस फिल्म ने अकेले भारत से 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है.
आपको बता दें कि आवेशम एक लो बजट फिल्म है जिसने अपनी कमाई से कई गुना ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. दिलजचस्प ये भी है कि आवेशम का कोई बड़े पैमाने पर प्रमोशन भी नहीं हुआ था, फिर भी ये मेकर्स की उम्मीदों से भी परे निकली. वहीं दूसरी ओर इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप जा रही हैं जिनमें अक्षय कुमार की बड़े मियां-छोटे मियां, विद्या बालन की दो और दो प्यार भी डिजास्टर हो गई है.
आवेशम की स्टार कास्ट
जानकारी के अनुसार, आवेशम को महज 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था और अब तक ये 104 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. ‘रोमनचैम’ के लिए फेमस जीतू माधवन द्वारा निर्देशित ‘आवेशम’ एक एक्शन-कॉमेडी है जिसमें फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म नाजरिया नाजिम, अनवर रशीद एंटरटेनमेंट्स और फहद फासिल एंड फ्रेंड्स ने मिलकर बनाया है. फिल्म में फहद के अलावा मंजूर अली खान, आशीष विद्यार्थी, साजिन गोपू, मिथुन जेएस, रोशन शनावास और पूजा मोहनराज शामिल हैं. समीर ताहिर की सिनेमैटोग्राफी दृश्यात्मकता जोड़ती है, जबकि विवेक हर्षन संपादन का कार्यभार संभालते हैं.
एक साथ रिलीज हुई थी आवेशम और आदुजीवितम
आवेशम और आदुजीवितम एक ही दिन 11 अप्रैल को रिलीज हुई थीं लेकिन इनके बजट में जमीन आसमान का फर्क है. जहां आदुजीवितम को 80 करोड़ की लागत से बनाया गया था तो वहीं आवेशम सिर्फ 20 करोड़ में बनी हैं. लेकिन दोनों ही फिल्में अपनी लागत निकाल चुकी हैं और अब मेकर्स इनसे जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हैं.
.
Tags: Fahadh faasil, South cinema, South cinema News, South indian actor, South Indian Films
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 10:49 IST
[ad_2]
Source link