[ad_1]
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना ने शोबिज में एक लंबा सफर तय किया है. अपने अब तक के करियर में अभिनेता ने कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं. जिनमें से 2018 में रिलीज हुई ‘अंधाधुन’ उनके करियर की सबसे सफल और बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. इस डार्क कॉमेडी के लिए आयुष्मान को खूब तारीफें मिलीं. अब अभिनेता ने हाल ही में फिल्म के बारे में खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्होंने श्रीराम राघवन से फिल्म ‘छीनी’. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शुरुआत में राघवन को कैसे लगा कि वह इस भूमिका के लिए ‘फिट’ नहीं थे.
Mashable को दिए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि कैसे उन्हें इस कल्ट क्लासिक के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े. आयुष्मान कहते हैं- ‘मैंने उनसे ये फिल्म छीनी है.’ मैंने फिल्म में काम किया है. बाहरी लोगों के लिए इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए अपना 100 प्रतिशत देना जरूरी है और मैं अभी भी अभी भी ऐसा ही कर रहा हूं. मुझे पता चल गया था कि वह इस फिल्म को लिख रहे हैं और बना रहे हैं, इसलिए मैं उनके ऑफिस गया और उनसे कहा कि मैं यह फिल्म करना चाहता हूं और उन्होंने कहा कि मैं आपको इस फिल्म में नहीं देखता.’
‘अनुभव सिन्हा ने भी मुझे आर्टिकल 15 के लिए यही कहा था. उन्होंने भी कहा कि मैं आपक इस फिल्म में नहीं देखता और मैंने उनसे मेरा ऑडिशन लेने को कहा. जब आप एक सक्सेसफुल एक्टर होते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए नहीं कहा जाता. जबकि, पश्चिम में आप कितने भी सफल हो जाएं आपको ऑडिशन देना पड़ता है. तो मुझे इसे लेकर कोई शर्म नहीं है. अगर आपका अपने काम, अपनी स्किल पर विश्वास है तो आप ऑडिशन क्यों नहीं दे सकते.’
ये भी पढ़ेंः 1 के बाद 1 दी 11 हिट, 6 साल में कर डाली शाहरुख खान की बराबरी, टूटता ‘काका’ का रिकॉर्ड, लेकिन लगा ‘कंलक’ और…
अभिनेता ने खुलासा किया कि श्रीराम ने उनकी जानकारी के बिना उनका ऑडिशन लिया था. “उन्होंने कहा, ‘हम इन सीन में जाम लगा देंगे’. वह एक तरह से मेरा ऑडिशन ले रहे थे. मैं ऐसा था, ‘चलो यह करते हैं.’ मेरे अंदर ये उत्साह था. जब भी कोई फिल्म मेरे पास आती है तो मैं उसे अपनी पहली फिल्म मानता हूं. ऐसा लगता है जैसे यह पहला प्रोजेक्ट है. इसे अपना सब देना है. जब तक आपमें ये उत्साह नहीं है, तब तक जीवन में कोई मजा नहीं है.”
.
Tags: Ayushmann Khurrana, Bollywood, Entertainment
FIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 07:30 IST
[ad_2]
Source link