[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली जिले में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा व शुक्रवार को प्रस्तावित रोड शो की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। एसएसपी के निर्देश पर एसपी यातायात शिवराज ने डायवर्जन प्लान लागू किया है, जो शाम को कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
इस तरह गुजरेंगे वाहन
– पीलीभीत से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन विलयधाम, बड़ा बाइपास, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज होते हुए जाएंगे।
– बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट, इन्वर्टिस, विलय धाम, झुमका तिराहा होते हुए दिल्ली जाएंगे।
– शहर से बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक, रामगंगा होते हुए जाएंगे।
– बरेली से रामपुर, दिल्ली जाने वाले वाहन मिनी बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए जाएंगे।
– विलयधाम, लालपुर कट, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– शुक्रवार सुबह 10 बजे से बैरियर-दो से एयरफोर्स स्टेशन, डेलापीर, स्टेडियम तक तथा सौफुटा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– जिन बसों को सिविल एयरपोर्ट से सेटेलाइट या रेलवे जंक्शन आना है, वे पीलीभीत बाइपास, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, बरेली क्लब, कैंट होते हुए रेलवे जंक्शन जा सकेंगी। रेलवे स्टेशन से सिविल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कैंट, बरेली क्लब, सेटेलाइट होते हुए जा सकेंगे।
[ad_2]
Source link