[ad_1]
MP Board 10th, 12th Result 2024 : एमपी बोर्ड ने आज शाम 4 बजे 2024 की 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें रिजल्ट
– आधिकारिक वेबसाइट के लिए mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाएं।
– 10वीं के विद्यार्थी HSC (Class 10th) Examination Results -2024 और 12वीं के HSSC (Class 12th) Examination Results -2024 पर क्लिक करें
– छात्र अपना रोल नंबर और साथ ही आवेदन नंबर दर्ज करें।
– ‘सबमिट’ बटन दबाएं। एमपी बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– पृष्ठ की जांच करें और डाउनलोड करें
– भविष्य के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
बता दें कि इस साल एमपी बोर्ड में 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। 12वीं परीक्षा में 9,92,101 विद्यार्थी और 10वीं में 7,48,238 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षाएं 5-28 फरवरी 2024 तक और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित हुई थीं। एमपीबीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए स्टूडेंस्ट को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक की आवश्यकता होती है।
एमपी बोर्ड 12वीं के 2023 टॉपर्स की लिस्ट
मौली नेमा- 489/500 अंक
सोनाक्षी परमार- 487/500 अंक
समीका वर्मा- 487/500 अंक
आर्या झिरा- 486/500 अंक
श्रुति श्रीवास्तव- 484/500 अंक
हुसैन खान- 484/500 अंक
दीक्षिता जैन- 483/500 अंक
संध्या पाटीदार- 483/500 अंक
सायमा खान- 482/500 अंक
स्नेहा गंगवार- 482/500 अंक
एमपी बोर्ड 10वीं के 2023 टॉपर्स की लिस्ट
मृदुल पाल- 494/500 अंक
प्राची गड़वाल – 493/500 अंक
कीर्ति प्रभा मिश्रा – 493/500 अंक
स्नेहा लोधी – 493/500 अंक
अनुभव गुप्ता – 492/500 अंक
अभिषेक परमार – 492/500 अंक
उन्नति अग्रवाल – 492/500 अंक
आस्था सिंह – 492/500 अंक
राधा साहू – 492/500 अंक
सुदीक्षा कटारे – 492/500 अंक
प्रिया ठाकरे – 492/500 अंक
[ad_2]
Source link