[ad_1]
भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर शहर के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उस्मान गनी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासन अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने जारी किया। गनी ने एक दिन पहले ही दिल्ली में पीएम के मुस्लिमों पर दिए बयान पर एतराज जताने के साथ राजस्थान में चूरू और बाड़मेर समेत पांच से ज्यादा सीटें हारने का बयान दिया था। गनी दिल्ली में थे। उस वक्त एक चैनल के रिपोर्टर ने आम जनता से सवाल किया। उस वक्त गनी भी वहीं थे। उन्होंने कहा कि मैं बीकानेर से हूं। राजस्थान में भाजपा कुछ सीटें हार रही है। इसमें उन्होंने चूरू और बाड़मेर सीट का नाम भी लिया। जब रिपोर्टर ने एससी का आरक्षण मुस्लिमों को देने समेत कुछ बयान गिनाए तो गनी बोले, वो पीएम हैं लेकिन उनसे ऊपर कोई नहीं ऐसा नहीं है। मैं अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष हूं। मैं मुस्लिमों को भाजपा से जोड़ने के लिए जाता हूं तो ऐसे बयानों से मुस्लिम भी हमसे सवाल-जवाब करते हैं। मुझे भी जवाब देना पड़ता है। ये देश सबका है। मीडिया में उनकी क्लिप चलकर बीकानेर तक आ पहुंची। पार्टी फोरम पर बात होने के बाद बुधवार को इसे अनुशासन समिति के पास भेजा गया। दोपहर तक गनी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। निष्कासन के बाद गनी ने भास्कर से बातचीत में कहा कि एक तरफ तो पार्टी के सर्वोच्च नेता मुस्लिमों के खिलाफ बोलते हैं तो फिर अल्पसंख्यक मोर्चा के लोग मुस्लिमों को कैसे जोड़ेंगे। हम आज भी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुझे निष्कासन का पत्र नहीं मिला। मीडिया से सूचना आई है।
[ad_2]
Source link