[ad_1]
Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे जर्मनी मूल के एक युवक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सुरक्षा अधिकारी के साथ होशियारी काफी भारी पड़ गई. सीआईएसएफ की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस विदेशी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 417 और 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एयरपोर्ट पुलिस के वरिष्ठ अधिकार के अनुसार, विदेशी युवक की पहचान जर्मनी मूल के डेविड स्टैन्ज़ेल के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि डेविड रात करीब 10:16 बजे गेट संख्या छह से एक महिला के साथ टर्मिनल-थ्री में दाखिल हुआ था. टर्मिनल में प्रवेश करने के लिए उसने टर्मिनल गेट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा अधिकारी को ITA Airways का एयर टिकट और पासपोर्ट दिखाया था.
उन्होंने बताया कि डेविड ने इमीग्रेशन एरिया से पहले अपने साथ आई महिला को सी-ऑफ किया और फिर चेक-इन एरिया में इधर से उधर टहलने लगा. इसी बीच, सीआईएसएफ इंटेलिजेंस विंग के प्रोफाइलर्स की नजर डेविड पर टिक गई. कुछ देर नजर रखने के बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने डेविड से बातचीत शुरू की. जिसमें, उसने बताया कि वह ITA Airways की फ्लाइट AZ-769 से रोम रवाना होने वाला है.
पूछताछ में किन बातों का हुआ खुलासा?
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब इस बाबत एयरलाइंस से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी फ्लाइट में डेविड स्टैन्ज़ेल नाम के किसी यात्री के होने की बात से इंकार कर दिया. जिसके बाद, सीआईएसएफ ने डेविड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान, डेविड ने बताया कि एयरपोर्ट में दाखिल होने के लिए उसने एयर टिकट के साथ छेड़छाड़ कर एक फर्जी टिकट बनाया था.
टर्मिनल में दाखिल होने की क्या थी वजह?
पूछताछ के दौरान, डेविड ने बताया कि वह अपनी मां के साथ एयरपोर्ट आया था. उसकी मां आईजीआई एयरपोर्ट से म्यूनिख (जर्मनी) के लिए रवाना होने वाली थीं. अपनी मां की मदद करने और उन्हें सी-ऑफ करने के इरादे से वह टर्मिनल के चेक-इन एरिया में दाखिल हुआ था. पूछताछ के दौरान, आरोपी डेविड ने न केवल अपनी गलती मान ली, बल्कि लिखित में माफीनामा सीआईएसएफ को दिया है.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 13:58 IST
[ad_2]
Source link