[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैतूल में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का खतरनाक एजेंडा अब सामने आ चुका है। अब यह खुलकर सामने आ गया है कि सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है। कांग्रेस एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छीन कर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है। कांग्रेस सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की हत्या कर रही है।
पीएम मोदी ने आरक्षण के मसले पर कुछ दिन पहले तेलंगाना के सीएम के बयान का हवाला दिया। पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि वह मुसलमानों को आरक्षण देंगे। यही नहीं कांग्रेस ने देश की जनता की संपत्ति छीनने का मन बना चुकी है।
पीएम मोदी ने कहा- हमारे संविधान निर्माताओं ने मिलकर निर्णय किया था कि देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। कांग्रेस के कारनामे संविधान के मूल भावना के खिलाफ हैं। कांग्रेस बाबा साहब के संविधान को मिटाने और एससी/एसटी और ओबीसी से से आरक्षण छीनने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस एससी/एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीनकर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण की शुरुआत की गई थी। उस समय केंद्र में उसकी सरकार थी लेकिन तब वह अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई थी लेकिन अब खेल खेलना चाहती है। कांग्रेस ने कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग के कोटे का आरक्षण छीनने के लिए वहां सभी मुस्लिमों को ओबीसी बना दिया है। कांग्रेस की यह करतूत पूरे ओबीसी समाज के लिए खतरे की घंटी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा- कांग्रेस देश की जनता की संपत्ति छीनकर अपना वोट बैंक मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। यदि किसी के पास एक से अधिक कार, मोटरसाइकिल, एक मकान है तो कांग्रेस कहती है कि हम ऐसा कानून बनाएंगे कि कांग्रेस सरकार उसे छीन लेगी। वे ऐसा कानून लाएंगे कि आप केवल एक ही घर रख सकेंगे…
पीएम मोदी ने कहा- कुछ मीडिया रिपोर्टें आई हैं कि INDI गठबंधन में चर्चा चल रही है कि वे ‘एक साल एक पीएम’ फॉर्मूला बना रहे हैं। मतलब एक साल में एक पीएम, दूसरे साल में दूसरा, तीसरे साल में तीसरा, चौथे साल में चौथा, पांचवें साल में पांचवां पीएम… INDI गठबंधन के लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी भी नीलाम करना चाहते हैं।
[ad_2]
Source link