[ad_1]
कोटा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑल इंडिया टॉपर स्टूडेंट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार रात को जेईई मेन के रिजल्ट जारी कर दिए। इसमें कोटा कोचिंग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। कोटा कोचिंग से टॉप पांच में तीन स्टूडेंट शामिल बताए जा रहे है। कोटा ने देश को जेईई मेन टॉपर दिया है। कोटा के एलेन के स्टूडेंट नीलकृष्ण ने इस साल इंडिया टॉप किया है। देर रात तक कोचिंग संस्थानों में परिणाम देखे जा रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि टॉप टेन में और भी स्टूडेंट कोटा से हो सकते है। परीक्षा में 14 लाख 76 हजार 557 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमे से 14 लाख पंद्रह हजार स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी।
[ad_2]
Source link