[ad_1]
हरियाणा के जींद के जुलाना क्षेत्र में खेतों में काम करते समय आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव को जींद के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, जुलाना के वार्ड सात का रहने वाला 61 वर्षीय किसान शिवकुमार खेतों में पानी देने के लिए गया हुआ था। मंगलवार की दोपहर बाद मौसम में परिवर्तन हुआ और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं चल रही थी और बिजली चमक रही थी। एकाएक गर्जना के साथ शोर हुआ और आसमानी बिजली किसान शिवकुमार पर गिर गई। बिजली से झुलसने के कारण शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक घर नहीं लौटा था देर शाम तक भी शिवकुमार घर नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने के लिए खेत में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा शिवकुमार बुरी तरह झुलसा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।
[ad_2]
Source link