[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
MP Board 10th, 12th Result 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (एमपी बोर्ड) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम आज, 24 अप्रैल 2024 को घोषित किए जा रहे हैं। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे आज शाम 4 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले करीब 20 लाख छात्रों का रिजल्ट को लेकर चल रहा इंतजार आज खत्म हो जाएगा। एमपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर के रिजल्ट यहां लाइव हिन्दुस्तान डॉक पर भी दिए जाने वाले डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी से 20 मार्च 2024 तक किया गया था। एमपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2024 के लिए करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं एमपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए करीब 8 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।
एक क्लिक में चेक कर सकेंगे एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट:
एमपी बोर्ड्र रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 10 Annual Exam 2024 Result या Class 12 Annual Exam 2024 Result के लिंक पर क्लिक कर लॉगइन डिटेल्स भरें, अब सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउ लेकर रख लें।
2023 के रिजल्ट में 63.29 फीसदी छात्र हुए थे सफल:
पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 63.29% छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। पिछले साल इंदौर के मृदुल पाल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 फीसदी रहा था जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 52 फीसदी और लड़कों का 58.75 फीसदी रहा था। एमपी बोर्ड 12वीं में माली नीमा और सोनाक्षी परमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया था।
[ad_2]
Source link