[ad_1]
जलता भूसा
– फोटो : संवाद
विस्तार
23 अप्रैल को बरला के गांव टीकरी रायपुर के समीप नलकूप पर रखे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से पास ही काटकर रखा एक किसान का गेहूं और पूर्व विधायक का भूसा जल गया। सपा के पूर्व विधायक वीरेश यादव का 90 बीघा खेत का गेहूं का भूसा जल गया। वहीं आलमपुर निवासी लाखन सिंह के 15 बीघा खेत की गेहूं की कटी फसल जल गई।
अकराबाद के गांव कनकपुर में 23 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे किशोरी लाल पुत्र खेम सिंह और नेत्रपाल पुत्र हाकिम सिंह के भूसा से भरी दो बुर्जियों में अचानक आग लग गई है। सूचना पर पहुंचे दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। इससे दोनों किसानों के दस बीघा खेत का भूसा जल गया।
आग से दस बीघे के गेहूं की लांक जली
गगीरी के गांव नगला खार निवासी चंद्रभान पुत्र गया प्रसाद के दस बीघे गेहूं की लांक में 23 अप्रैल की देर शाम अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे उनकी पूरी लांक जल गई। आग लगते ही ग्रामीण दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
[ad_2]
Source link