[ad_1]
बोकारो2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हाथियों के झुंड का हमला
बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के ललपनिया तिलैया स्थित हंडिया मोड़ के पास गांगपुर निवासी राजेंद्र साव के मकान को हाथियों के झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घर में राजेंद्र साव अन्य दिनों की तरह सोए हुए थे। अचानक हुए हाथियों के हमले की भनक लगते ही वे किसी जान बचाकर घर से बाहर भाग गए। लेकिन हाथियों ने घर पर धावा बोलकर दरवाजा, खिड़की, पलंग को तोड़ दिया। घर मे रखे अनाज चावल को चट कर लिया। आस पास के ग्रामीणों ने आग जलाकर वहां से हाथियों को भगाया। हाथी का झुंड लुगू पहाड़ के तलहटी में जमे हुए हैं। हाथी की झुंड लगभग एक दर्जन बताया जा रहा है। गांव में हाथी आने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हाथी का झुंड विगत 15 दिनों से महुआटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में विचरण करते हुए घूम रहा है। वहीं वन विभाग हाथी को भगाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है।
[ad_2]
Source link