उपेंद्र तिवारी
दुद्धी।पूर्व आईपीएस अधिकारी दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सीएम प्रसाद कनौजिया व उनकी धर्मपत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुमित्रामणि रविवार को तीसरी पुण्यतिथि पर याद किए गए।इस दौरान टाउन क्लब खेल मैदान में लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।वक्ताओं ने उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अनुसरण करने की बात कही।पूर्व आईपीएस अधिकारी दुद्धी विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय सीएम प्रसाद कनौजिया व उनकी धर्मपत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख स्वर्गीय सुमित्रामणि को रविवार को तीसरी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दिया गया।उनके पुत्र चंद्रप्रकाश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह हमेशा न्याय और सामाजिक हित के लिए कार्य करते रहे।उनकी सोच थी कि सभी को समान अधिकार एवं न्याय मिले।उन्होंने बताया कि शोषित मजलूमों और पीड़ितों के लिए हमेशा वह कार्य करते थे।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी याद किया जा रहे हैं।कहा कि शोषण और ठेकेदारी प्रथा को उन्होंने खत्म किया और लोगों के हित के कार्य किया।श्रद्धांजलि सभा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के गांव से आए लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान गुलाब प्रसाद, वीरेंद्र, रमाशंकर अग्रहरी, पीयूष अग्रहरी, राजीव मिश्र, अमिताभ मिश्र, अनुप कुमार, राजकीय डिग्री कालेज के अजय श्यामा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।