[ad_1]
मृतक गौरव
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गांव नयावास इमलानी में 22 अप्रैल की सुबह 26 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मौके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 5 मई को युवक की शादी होनी थी। परिजन उसकी हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं, जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की बात कह रही है।
इमलानी निवासी अग्रसेन इंटर कॉलेज में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी जगदीश सिंह काफी समय से अलीगढ़ शहर के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के एलमपुर में रहते हैं। 22 अप्रैल् की सुबह नौ बजे नयावास इमलानी गांव में पोखर के निकट बने प्लॉट पर जगदीश सिंह के तीसरे नंबर के बेटे गौरव (26) के सीने के बाईं ओर गोली लग गई। आवाज सुनकर परिजन सहित ग्रामीण दौड़कर पास पहुंचे और पुलिस को खबर देने के साथ गौरव को जेएन मेडिकल काॅलेज ले गए जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
मृतक के बड़े भाई कौशल के अनुसार चार मई को गौरव की सगाई और पांच मई को शादी थी। वह कार्ड लेकर गांव गया था। गांव में ही रहकर सरकारी सेवा में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। सोमवार की सुबह रंजिश रखने वाले खानदान के ही कुछ लोगों ने पीछे से गोली मारकर उनकी भाई की हत्या कर दी है।
प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि युवक का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। घटना के समय भी वह किसी से बात कर रहा था, इस पर उसने अपने पेट में गोली मार ली। मौके से 315 बोर का तमंचा और मृतक की जेब से एक कारतूस बरामद हुआ है। तहरीर नहीं मिली है। जांच चल रही है।-रवि चंद्रवाल, थाना प्रभारी
प्राथमिक जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना सामने आ रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। -मो. अकमल खान, सीओ अतरौली।
[ad_2]
Source link