[ad_1]
train new
– फोटो : istock
विस्तार
रेलवे ने सिकंदराबाद मंडल में काजीपेट-विजयावाड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन के काम के चलते 10 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। मार्ग परिवर्तन, ठहराव स्थगन और री-शिड्यूल भी किया है। टिकट बुक होने पर किराया भी रेलवे वापस करेगा।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रैल और 1, 3, 8, 15, 17 मई को और हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी 29 अप्रैल और 4, 6, 11, 18, 20 मई को निरस्त रहेगी।
एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 4, 18 मई और हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 7 और 21 मई को नहीं चलेगी। यशवंतपुर-तुगलकाबाद एक्सप्रेस 27, 30 अप्रैल, 4, 7, 11, 14, 18, 21 मई को और तुगलकाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 और 25 मई को निरस्त रहेगी।
बंगलूरू-ओखला एक्सप्रेस 28 अप्रैल, 5, 12, 19 मई को और ओखला-बंगलूरू एक्सप्रेस 1, 8, 15, 22 मई को निरस्त रहेगी। तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 7, 14, 21 मई को और हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17, 24 मई को निरस्त रहेगी। कार्य पूरा होने के बाद पूर्व की तरह संचालित होंगी।
[ad_2]
Source link