[ad_1]
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश की कारागारों में निरूद्ध बंदियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। इस बार 94 बंदियों ने हाईस्कूल जबकि 90 ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की।
कारागार मुख्यालय के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा में विगत वर्ष 2022-23 में कुल 60 बंदियों के सापेक्ष इस वर्ष 98 बंदी परीक्षा में शामिल हुये जिसमें 94 बंदी उत्तीर्ण हुये। इसमें 74 बंदियों ने परीक्षा को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है।
जिला जेल बरेली एवं जिला जेल लखनऊ में निरूद्ध दो बंदियों ने 89.83 प्रतिशत एवं 89.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में विगत वर्ष 2022-23 में कुल 52 बंदियों के सापेक्ष इस वर्ष 111 बंदी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 90 बंदी उत्तीर्ण हुए हैं। 21 बंदियों ने प्रथम श्रेणी एवं 46 बंदियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जिला जेल शाहजहांपुर एवं जिला जेल प्रतापगढ़ के दो बंदियों ने क्रमशः 75 प्रतिशत एवं 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। बता दें कि जेलों में बन्दियों को साक्षर करने हेतु ‘‘एक पढ़ाये एक’’ तथा ‘‘नया सवेरा’’ कार्यक्रम संचालित है।
[ad_2]
Source link