[ad_1]
पीएम नरेंद्र मोदी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अलीगढ़ व हाथरस के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है।
हाथरस जिले से सैकड़ों वाहनों से जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अलीगढ़ रवाना होंगे। इस संबंध में एक दिन पहले 20 अप्रैल को भाजपाई तैयारी में जुटे रहे। जिसमें हाथरस से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप प्रधान, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक अंजुला माहौर और जिलाध्यक्ष भाजपा शरद माहेश्वरी मौजूद रहे। नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पड़ोसी जिले अलीगढ़ में मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई को हाथरस लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें पीएम अलीगढ़, हाथरस सीट सहित पड़ोसी जनपदों के पार्टी प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन जुटाएंगे।
पीएम के अलीगढ़ आगमन को लेकर जिले के भाजपाइयों में भी काफी उत्साह है। जिले से भाजपा के जनप्रतिनिधि व हजारों कार्यकर्ता छोटे-बड़े वाहनों से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे। इसे लेकर एक दिन पहले गोशाला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर बैठकों का दौर चला। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी का कहना है कि सोमवार को हजारों पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलीगढ़ जाएंगे।
[ad_2]
Source link