[ad_1]
नई दिल्लीः नितेश तिवारी की रामायण आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म की स्टार कास्ट भी काफी दिनों से सुर्खियों में हैं जिसमें भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साई पल्लवी, रावण के रूप में यश और भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल की एक बड़ी स्टार कास्ट है. इस फिल्म का ऑफर एक और अभिनेता को मिला था लेकिन उन्होंने तब निर्माताओं को मना कर दिया. लोकप्रिय टीवी अभिनेता आदित्य देशमुख ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने भी रामायण के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन इस भूमिका को अस्वीकार कर दिया था.
अभिनेता ने बताया कि उन्होंने टीवी शो सुहागन को अपनी डेट्स दी थीं जिस वजह से उन्हें रामायण का ऑफर ठुकराना पड़ा. टाइम्स नाउ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने नितेश तिवारी सर की रामायण के लिए ऑडिशन दिया था. मुझे राजा दशरथ के यंग कैरेक्टर के लिए चुना गया था. मुकेश छाबड़ा की टीम मुझे फिल्म के लिए कास्ट करने के लिए काफी एक्साइटेड थी, लेकिन मैं नहीं कर सका, क्योंकि मेरी डेट्स सुहागन को दी गई थीं जो मैंने अभी छोड़ दिया है.’
अभिनेता ने आगे बताया कि ‘शो छोड़ने के बाद, मैंने टीम को फोन किया और उन्हें बताया कि मैं अब फ्री हूं. मैं फिल्म कर सकता हूं और तब वे मुझ पर हंसने लगे. दूसरी ओर, उन्होंने मेरे पेशेवर व्यवहार की भी सराहना की और मुझसे वादा किया कि वे मुझ पर विचार करेंगे किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए.’ अभिनेता ने कहा, ‘मुझे फिल्म के लिए मना करने का अफसोस है और उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अरुण गोविल जिन्होंने साल 1980 के दशक के अंत में प्रतिष्ठित हिंदी टीवी सीरीज रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाई थी वे नितेश तिवारी के पौराणिक महाकाव्य के राम के पिता राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को 600 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि रामायण को एक त्रयी के रूप में प्लान किया जा रहा है और निर्माता फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर डेढ़ साल का निवेश करने के बाद VFX कलाकारों की एक टीम के साथ पहले भाग पर काम करेंगे. जानकारी के अनुसार, फिल्म का पहला भाग दिवाली 2025 पर मेकर्स रिलीज कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक एआर रहमान और हंस जिमर रामायण के लिए संगीत तैयार करेंगे.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood celebrities, Bollywood film, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 16:56 IST
[ad_2]
Source link