[ad_1]
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया और उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया का डोर टू डोर जनसंपर्क जारी है। तीनों रिकॉर्ड मतों से जीतने के लिए सभी लोगों से मिलकर भाजपा को वोट करने की अपील कर रहे हैं। आज सिंधिया और उनकी धर्मपत्नी गुना प्रवास पर हैं। वहीं आज महाआर्यमन सिंधिया ने कोलारस विधानसभा के कई गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इन दौरान उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से चर्चा की है। रविवार को महाआर्यमन सिंधिया सबसे पहले कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे जहां उन्होंने घर घर जाकर लोगों से संपर्क किया साथ ही भाजपा को वोट करने की अपील की इसके बाद महाआर्यमन पूरनखेड़ी में जनसंपर्क और चुनावी चौपाल करने के बाद रिजौदा गांव पहुंचे। जहां वह सबसे पहले एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे। जहां महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी। जहां महाआर्यमन ने चूल्हे पर सिकती गर्मागर्म रोटियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने महिला से कहा कि उन्हें चूल्हे की रोटियां बहुत पसंद है। उन्होंने उनके घर में भी एक चूल्हा बनवा रखा है। महाआर्यमन सिंधिया करीब 20 मिनट आदिवासी परिवार के साथ घर में रुके। ट्रिपल इंजन की सरकार रहेगी, काम महीनों में नहीं दिनों में होंगे अपने जनसंपर्क के दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहां कि आपके पास डबल नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार आने बाली है। आपके के कार्य महीनों में नहीं दिनों में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार सालों से इस क्षेत्र के लिए जनसेवा करता हुआ आ रहा है। उनके पिता सदैव अपने क्षेत्र और जनता के विकास के वारे में सोचते रहते हैं। चाहे वह यहां उपस्थित हो अथवा नहीं। इस दौरान उन्होंने इस बार भाजपा को रिकॉर्ड मतों जिताने अपील जनता से की है।
[ad_2]
Source link