[ad_1]
पीएम मोदी
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को बदायूं में होने वाली जनसभा के स्थल में बदलाव किया गया है। भाजपा की योजना के अनुसार पीएम मोदी आंवला और बदायूं लोकसभा की संयुक्त रैली देवचरा के आलमपुर के सैनिक मैदान में करेंगे। इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने यहां रैली की थी।
प्रधानमंत्री 25 अप्रैल को बरेली मंडल की तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी पहली रैली बदायूं में प्रस्तावित थी, लेकिन हाईकमान के मंथन के बाद अब वह बदायूं की जगह आंवला लोकसभा क्षेत्र में पहली रैली करेंगे। यहां दोपहर करीब 12 बजे जनसभा करने के बाद पीएम शाहजहांपुर रवाना हो जाएंगे। वहां भी वे रैली करके सियासी माहौल को भाजपा के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।
आंवला के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम की रैली का स्थल तय कर लिया गया है। उधर, अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना ने सभास्थल, मंच, पार्किंग स्थल व हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया।
[ad_2]
Source link