[ad_1]
प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुचें सेना के हैलीकॉप्टर
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को अलीगढ़ में एक घंटे पांच मिनट तक रुकेंगे। उनका प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी 20 अप्रैल को जारी कर दिया गया है और आगमन को लेकर हवाई ट्रायल भी हुआ। इधर, एसएसपी संजीव सुमन ने अमले के साथ हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक का जायजा लिया और सुरक्षा बिंदुओं की समीक्षा करते हुए फोर्स की तैनाती पर होमवर्क किया।
पीएमओ से जारी कार्यक्रम के अनुसार वे कुल एक घंटा पांच मिनट में से 40 मिनट जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एमआई-17 हैलीकॉप्टर से आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। पब्लिक के बैठने के लिए जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल बनकर तैयार हो गया है। मंच व हैलीपेड स्थल भी बन चुका है। एसपीजी के अधिकारी लगातार डेरा डाले हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को हेलीपैड पर सेना के हेलीकॉप्टर की लैडिंग का ट्रायल हुआ। यहां तीन बार हेलीकॉप्टर उतारा गया। इस दौरान भीड़ लगी रही।
इधर, एसएसपी संजीव सुमन ने हेलीपैड से आयोजन स्थल तक की व्यवस्थाएं देखते हुए पुलिस तैनाती पर मंथन किया। एसएसपी ने अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोजन स्थल पर वाहनों की पार्किंग, साफ-सफाई, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था,सभा में वीवीआईपी एवं मीडिया के लिए गैलरी, परिसर में आने-जाने के लिए रास्तों व सभी चेकिंग प्वाइंट का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए फोर्स तैनाती पर मंथन हुआ। आपात स्थिति से निपटने को लेकर फायर ब्रिगेड और चिकित्सक टीम सहित एंबुलेंस के लिए व्यवस्था पर मंथन हुआ। इस दौरान जिला पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
ये है प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 1:00 पर सफदरगंज हवाई अड्डे से रवानगी
- 1:50 पर अलीगढ़ हैलीपेड पर लैंडिंग
- 2:00 पर नुमाइश ग्राउंड जनसभा स्थल पर पहुंचना
- 2:00 से 2:40 तक जनसभा को संबोधित करना
- 2:55 पर प्रस्थान
[ad_2]
Source link