[ad_1]
नमस्कार, ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी। आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से 1. फ्लैट से 30 किलो चांदी और 8 लाख चोरी
जयपुर में एक फ्लैट से 30 किलो चांदी और 8 लाख रुपए चोरी हो गए। डूप्लीकेट चाबी से फ्लैट का लॉक खोलकर वारदात को अंजाम दिया गया। (पढ़ें पूरी खबर) 2. बस पर पत्थरों से हमला, शीशे तोड़े
चलती बस पर बदमाशों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इससे बस के शीशे टूट गए। फ्री टिकट नहीं देने पर ये हमला किया गया। (पढ़ें पूरी खबर) अब खबरें जोधपुर से… 1. हरियाणा के CM ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामसागर चौराहा पर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। (पढ़ें पूरी खबर) 2. पिकअप-बोलेरो में भिड़ंत, 1 की मौत-8 घायल
NH-68 पर पिकअप व बोलेरो कैंपर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कैंपर में सवार 1 युवक की मौत हो गई। वहीं 8-10 जने घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) उदयपुर की खबरें… 1. बालाजी को धराएंगे 551 मीटर की पाग
उदयपुर के बदनोर की हवेली में मंशापूर्ण हनुमान जन्मोत्सव का रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। यहां बालाजी को 551 मीटर की पाग धराई जाएगी। (पढ़ें पूरी खबर) 2. मां-बेटी का किडनैप, घर में सो रही नाबालिग गायब
बकरियां चराने गई मां-बेटी का जीप में आए 5-6 बदमाशों ने किडनैप कर लिया। वहीं घर में सो रही एक नाबालिग गायब हो गई। घरवालों ने 5 लोगों पर भगाने का आरोप लगाया है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. बाइक को टक्कर मारकर भगा ले गया कार
एक शादी में शामिल होकर घर लौट रहे पति-पत्नी और रिश्तेदार को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार ड्राइवर भाग गया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) कोटा की खबरें… 1. केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज कोटा में
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोटा दौरे पर रहेंगे। वे बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में सीएडी ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे करीब विजय संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर) 2. धारीवाल बोले- कांग्रेस के विकास को केंद्र के काम बता रहे
पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल ने फिर से बीजेपी पर तंज कसाा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के करवाए गए विकास के कामों को केंद्र के काम बताकर प्रचारित किया जा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. कोटा से चुनाव खर्च में भाजपा के बिरला सबसे आगे
कोटा बूंदी संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव में प्रचार प्रसार पर खर्च करने के मामले में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 15 प्रत्याशी में से सबसे ज्यादा खर्च बीजेपी के ओम बिरला ने किया है। (पढ़ें पूरी खबर) अजमेर की खबरें… 1. 1300 किलो घी सीज किया
केसरगंज में एक व्यवसायी के ठिकाने पर छापा मारकर 1300 किलो घी सीज किया गया है। ये माल तीन अलग-अलग ब्रांड्स की पैकिंग में मिले हैं। 4 नमूने टेस्टिंग लैब भेजे गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर) 2. UPSC में सिलेक्शन, नाम को लेकर गफलत
UPSC-2023 के अंतिम परिणाम में 470वीं रैंक हासिल करने वाली किशनगढ़ की ऋतु यादव नहीं है। असल में जिसका 470वीं रैंक में चयन हुआ है, वह ऋतु यादव मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की रहने वाली है। (पढ़ें पूरी खबर) 3. हॉस्पिटल में इलाज के बहाने महिला से छेड़छाड़
अस्पताल में पति के साथ इलाज करवाने आई महिला से नर्सिंगकर्मी ने छेड़छाड़ की। इसके बाद लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर) अलवर की खबरें… 1. दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, 1 की मौत
2 बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। (पढ़ें पूरी खबर) 2. बुजुर्ग पर कुत्ते ने किया हमला
एक बुजुर्ग पर कुत्ते ने हमला कर दिया। वह अपने घर से सब्जी लेकर सब्जी मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर जमीन पर गिरा दिया और पैरों पर नोच दिया। (पढ़ें पूरी खबर) बीकानेर की खबरें… 1. बीकानेर में 1-2 दिन में बारिश के आसार
बीकानेर में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से 21 अप्रैल से मौसम बदलने की संभावन जताई हा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
[ad_2]
Source link