सड़को पर तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले वाहन चालक पर मुकदमा एव गाड़ी की होगी चलान।
चोपन/ सोनभद्र.. स्थानीय थाने पर आगामी होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। जिसमें होलिका दहन व डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि होली पर डीजे पर किसी प्रकार का अश्लील गाना व अत्यधिक वॉल्यूम कर गाना बजाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेंगे होलिका दहन को लेकर किसी प्रकार के विवाद या होली के दिन किसी प्रकार का कोई घटना दुर्घटना की संभावना होने पर तत्काल चोपन थाने के सीयूजी नंबर पर इसकी सूचना दें
होली के दिन मोटरसाइकिल पर दो तीन लड़के बैठकर हुलड़बाजी करते है इस स्थिति में बाइक सवारों पर मुकदमा एव गाड़ियों की चलान की जाएगी।
त्योहार आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाए। कोई जोर जबरजस्ती नही करे।क्योंकि धारा 144 लागू है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। इस समय मुसलमान भाइयो का रोजदारी चल रहा है इसका विशेष ख्याल रखे ।इस अवसर पर चोपन थाना क्षेत्र के ग्रामप्रधान विजय शंकर, पूर्व प्रधान रामनरायण पाण्डेय, नरसिंह कुशवाहा, चंदु, बबलु जायसवाल, आदि ,डीजे मालिक ,संभ्रात लोगो के साथ पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।