अजित सिंह
सोनभद्र ओबरा लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है एक-एक बिंदु के साथ बूथ स्तर पर तैयारी को परखा जा रहा हैं। शनिवार को थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स व अर्ध-सैनिक बलों के साथ कस्बा ओबरा आदर्श नगर पंचायत नगर में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। थाना प्रभारी ओबरा ने क्षेत्रवासीय एवं नगरवासियों से शांति बनाए रखने की हिदायत दी कि लोकसभा चुनाव, रमजान, होली व ईद के त्योहारों को लेकर उप जिला अधिकारी ओबरा अलर्ट मोड पर आ गई है।ओबरा थाना प्रभारी ने मुख्य मार्ग से पैदल मार्च किया इस दौरान नगर एवं ग्रामीणों से आगामी त्यौहारों वी लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा की अगर किसी ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया या चुनाव प्रभावित करने और गड़बड़ी करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा की प्रत्येक नगर से असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें मुचलका पाबंद किया जाएगा। त्योहारों व चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर यदि किसी ने अशोभनीय टिप्पणी या झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।