[ad_1]
नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मैहर में ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर्स में दबिश दी। इस दौरान बिना लाइसेंस चल रहा एक मेडिकल स्टोर सील किया गया। जबकि, कई दुकानदारों को नोटिस दिया गया है।
.
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक कार्रवाई करती आई पुलिस के साथ शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर भी मैदान में उतरी और मैहर की कई दवा दुकानों में दबिश देकर कार्रवाई की।
ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने मैहर थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक सिंह सेंगर के साथ विशाल मेडिकल, जय भोले मेडिकल, सिटी मेडिकल स्टोर समेत कई दुकानों में जांच पड़ताल की। संयुक्त टीम ने दुकानों का लाइसेंस, स्टॉक, दवाओं की खरीद-बिक्री के दस्तावेज और प्रतिबंधित, प्रिसक्राइब्ड दवाओं की स्थिति जांची।
डेल्हा में सिटी मेडिकल स्टोर सील
इस दौरान ग्राम डेल्हा में सिटी मेडिकल स्टोर नामक दवा दुकान बिना लाइसेंस के संचालित पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
अन्य दुकानदारों को भी दुकान में पाई गई अनियमितता के सम्बन्ध में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। जांच टीम में मैहर थाना के हेड कॉन्स्टेबल अनिल सिंह और आरक्षक संजय तिवारी भी शामिल रहे।
बाजार में हड़कंप
ड्रग इंस्पेक्टर के पुलिस के साथ दवा दुकानों में शुरू की गई जांच पड़ताल से बाजार में मेडिकल कारोबारियों के बीच हडकंप मच गया। कई झोला छाप डॉक्टरों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और भाग खड़े हुए जबकि अन्य दुकानदार भी अपनी दुकानों को व्यवस्थित करते नजर आए।
[ad_2]
Source link