[ad_1]
सदस्यता कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली का किया गया स्वागत
चरखी दादरी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की भाजपा में दोबारा से एंट्री करने के संकेत दिये हैं। कहा कि सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को जोड़ने की कड़ी में पार्टी छोड़ने वालों
.
उन्होंने कहा गलती किसी से भी हो सकती है, उनकी गलतियों को माफ करने का फैसला पार्टी हाईकमान ले सकता है। हरियाणा में सदस्य बनाने के अभियान के दौरान मंत्रियों, सांसद, विधायकों के अलावा प्रदेश व जिला संगठनों को टारगेट दिया गया है। जिस जिले में प्रवास कार्यक्रम होता, सदस्यों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और जल्द ही पार्टी सदस्य बनाने का टारगेट पूरा कर लेगी।
पंजाब के सीएम भगवंत मान पर किये कटाक्ष
बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने शनिवार को दादरी प्रवास के दौरान सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की और मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल भी थे। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान नई विधानसभा व एसवाईएल को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान पर कटाक्ष किये। कहा कि पंजाब के सीएम नकारात्मक सोच छोड़ दें, विरोधी पार्टियां हमेशा अच्छे कार्यों के लिए अड़ंगा डालते हैं। वो कुछ कहें, हक का पानी लेंगे और केंद्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में नई विधानसभा भी बनाएंगें।
हारी हुई सीटों पर अगले चुनाव में रहेगी नजर
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान को लेकर कहा कि हुड्डा की सोच शराब जैसी है तो हार से बौखला कर पुरानी बोतल में नई शराब जैसे बयान दे रहे हैं। भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष जैसा नेता भी नहीं बनाया तो उसकी राजनीति के दिन भी लद गये हैं। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में जिन सीटों पर भाजपा जीत नहीं पाई, उनमें भी विशेष नजर रखकर 2029 का सरकार बनाने का टारगेट रहेगा।
[ad_2]
Source link