[ad_1]
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (ANRLM) के तहत इंदौर में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की टीम ने महिलाओं को ऑनलाइन मार्केटिंग और
.
इस कार्यक्रम का आयोजन अहिल्याबाई होल्कर सभागार में हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, मुख्य वक्ता फ्लिपकार्ट के मुख्य कॉर्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
सांसद बोले- महिलाओं के सशक्त हुए बिना देश प्रगति नहीं करेगा
सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि जब तक महिलाएं सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि देश की आधी आबादी आत्मनिर्भर बने और इसके लिए महिलाओं को डिजिटली मजबूत हेाना होगा।
लालवानी ने फ्लिपकार्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से हमारी माताएं और बहनें सशक्त होंगी और आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में भागीदार बनेंगी।
खास बात यह कि इंदौर की महिलाओं के उत्पाद अब ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
“फ्लिपकार्ट का उद्देश्य और डिजिटल इंडिया अभियान में योगदान”
फ्लिपकार्ट के मुख्य कॉर्पोरेट अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया अभियान से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री का मिशन है कि गांव और शहर के लोगों को डिजिटल क्रांति से जोड़ा जाए। इसके लिए सरकार ने विशेष रूप से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं पर जोर दिया है, जो एक बड़ी वर्कफॉर्स हैं।
सरकार महिलाओं को घर बैठे रोजगार के साधन उपलब्ध करवा रही है और इन महिलाओं के उत्पादों को वैश्विक बाजार में पेश करने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है, जिसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की मार्केटिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट है। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि महिला उद्यमियों को विशेषज्ञता, संसाधनों और उनकी उद्यमशीलता की सफलता को बढ़ावा देकर राष्ट्रव्यापी बाजार तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि देश भर में 18 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पाद फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचे जा रहे हैं।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने फ्लिपकार्ट की टीम से प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही, तकनीकी जानकारी भी हासिल की कि कैसे उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों को ऑनलाइन बेचा जा सके। इस अवसर पर फ्लिपकार्ट की टीम ने महिलाओं के सवालों के जवाब भी दिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल की।
[ad_2]
Source link