[ad_1]
पाली में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में 6 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
.
घटना जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र के केनपुरा के पास रात करीब 9:30 बजे की है। हादसे में 2 लोग घायल हो गए और सभी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले थे।
शिवगंज से अपने दोस्त की कार लेकर गए थे जोधपुर
सांडेराव थाने के SHO लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कोल्हापुर (महाराष्ट्र) का एक व्यापारी परिवार सहित शिवगंज (सिरोही) आया था। यहां अपने परिचित व्यापारी से कार लेकर वह परिवार सहित जोधपुर गए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वापस शिवगंज की तरफ आते समय सांडेराव थाना क्षेत्र में हाईवे पर केनपुरा के निकट इनकी कार अंसतुलित हो गई।
कार का बैलेंस बिगड़ते ही वह पलटते हुए सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गए। 2 घायलों को सांडेराव के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।
कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संभवत तेज स्पीड में होने के कारण कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसा इतना भंयकर था कि कार कई बार पलटी खाकर सड़क से नीचे उतरी। हादसे के दौरान सभी उसमें फंस गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला। ।
मामले में SHO सुमेरपुर लक्ष्मणसिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी महाराष्ट्र के कोल्हापुर क्षेत्र के रहने वाले है और शिवगंज अपने परिचित के यहां आए थे। इनके नाम-पत्ते की जानकारी नहीं मिल पाई है।
[ad_2]
Source link